15.67 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने कुलीपाड़ा में छापेमारी कर स्मैक तस्कर को 15.67 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है

By RAJKISHOR K | June 13, 2025 6:21 PM

कटिहार.

नगर थाना पुलिस ने कुलीपाड़ा में छापेमारी कर स्मैक तस्कर को 15.67 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को स्मैक तस्कर की सूचना मिली. उक्त सूचना का सत्यापन कर उनके निर्देश पर नगर थाना पुलिस की एक टीम ने कुलीपाड़ा वार्ड नंबर 20 में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस में अमन खलीफा पिता पंकज खलीफा को 15.67 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके दो मोबाइल तथा 1700 नगद रुपया जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है