सेवा ही स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

सेवा ही स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

By RAJKISHOR K | September 18, 2025 7:35 PM

डंडखोरा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के सफल संचालन के लिए प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक (एलएसबीए) की अगुवाई में आवश्यक बैठक आहूत की गयी. स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान पर चर्चा की गयी तथा बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों ने स्वच्छता को लेकर शपथ लिया. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार, प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारी दीप शिखा, बीपीएम जीविका सूरज कुमार दास, प्रधान सहायक संजीद आलम, प्रवीण कुमार, पंचायत सचिव, विकास मित्र सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है