फलका में बरामदे पर खड़ी स्कॉर्पियो चोरी
फलका में बरामदे पर खड़ी स्कॉर्पियो चोरी
फलका. फलका प्रखंड में वाहन चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. डेढ़ माह पूर्व फलका बाजार निवासी मो मुन्ना की स्कॉर्पियो की चोरी का अभी खुलासा भी नहीं हुआ था कि सोमवार की रात एक और स्कॉर्पियो चोरी हो गयी. यह घटना सालेहपुर महेशपुर गांव के अलमास के बरामदे पर हुई. वाहन मालिक अलमास ने बताया कि सोमवार की शाम उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी बरामदें के पास खड़ी की थी. इसके पीछे ट्रैक्टर का इंजन लगा था. परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये. रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच जब अलमास नींद से जागा व दरवाजे पर पहुंचा तो देखा कि स्कॉर्पियो गायब है. ट्रैक्टर को सड़क पर खड़ा कर दिया गया है. घटना की सूचना तत्काल फलका पुलिस को दी गयी. इसके बाद सुबह में अलमास के मोबाइल पर खरीक और बेगूसराय टोल टैक्स का मैसेज आया. जिससे पता चला कि उनके वाहन पर लगे फास्ट टैग से टोल पार किया गया है. इस आधार पर फलका पुलिस की एक टीम खरीक और बेगूसराय टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. खबर लिखे जाने तक फलका पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है. चोरी गयी स्कॉर्पियो की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इतने कम समय में दूसरी बार स्कॉर्पियो की चोरी होने से इलाके के वाहन मालिकों में दहशत और आतंक का माहौल है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सलेहापुर महेशपुर के अलमास के दरवाजे से अज्ञात चोरों द्वारा स्कॉर्पियो वाहन चोरी कर लिए जाने की सूचना मिली है. वाहन मालिक के साथ पुलिस की एक टीम बेगूसराय भेजी गयी है. वाहन की बरामदगी के लिए रास्ते में पड़ने वाले सभी टोल टैक्स के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
