तेज धूप व गर्मी ने लोगों को घरों में किया कैद, एसी की बिक्री में हुआ इजाफा
तेज धूप व गर्मी ने लोगों को घरों में किया कैद, एसी की बिक्री में हुआ इजाफा
कटिहार चिलचिलाती धूप में अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान का भी पारा एकदम से ऊपर चढ़ गया है. जिस कारण से इन दिनों तपती गर्मी से लोग काफी बेहाल हो रहे हैं. अधिकतम तापमान का पारा तो बढ़ा ही है. लेकिन न्यूनतम तापमान का पारा घटने का नाम नहीं ले रहा है. जिस कारण से गर्मी का सीधा असर लोगों को अपने घर के अंदर भी महसूस हो रहा है. सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया. जबकि न्यूनतम तापमान भी 31 डिग्री से नीचे नहीं सका. दोपहर के समय में सूर्य की तापिस लोग को काफी परेशान किया. सुबह सूर्य निकलने के साथ ही टेंपरेचर बढ़ता चला गया. दोपहर के समय तो सबसे ज्यादा गर्मी रहा. शाम के बाद सूर्य की तपिश में नमी आने के बाद थोड़ी राहत महसूस हुई. लेकिन तेज हवा नहीं चलने के कारण उमस भरी गर्मी का पूरा एहसास रहा. फिलहाल अभी गर्मी के तेवर में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. यहां तक की मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिन तक तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी होने वाली है. ऐसे में लोग अब गर्मी से निजात के लिए बारिश होने का इंतजार कर रहे है. एयर कंडीशन की सबसे ज्यादा हो रही है बिक्री गर्मी से निजात के लिए फिलहाल बाजार में अब एसी की मांग काफी बढ़ गई है. खास करके शहरी क्षेत्र में घरों में एयर कंडीशन लगाने की संख्या काफी बढ़ोतरी हुई है. आलम यह है कि लोग अभी कूलर के प्रति आकर्षित न होकर सीधे ऐसी लगाने में रुचि दिखा रहे हैं. शहर के एक प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार रमेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले 15 दिनों से बाजार में एसी की मांग सबसे ज्यादा बढी है. लोग कूलर खरीदना पसंद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी आज के समय में 27 से 28 हजार रुपए से शुरू हो जाती है. जबकि ईएमआई पर मिलने के कारण और बिना किसी इंटरेस्ट के लोग इसकी खरीदारी करने में सबसे ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. जबकि अभी क्या आधुनिक दौर में काम पावर एडजस्ट कर कई कंपनी की ऐसी बाजार में आ गई है. इसको लेकर बिजली की कम खपत होने से लोग इसको लेकर लोग ज्यादा एसी के प्रति आकर्षित हो रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
