नर्सिंग होम में मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर किया हंगाम
नर्सिंग होम में मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर किया हंगाम
– पुलिस ने पहुंचकर मामले को कराया शांत कटिहार नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा पेट्रोल पंप स्थित एक नर्सिंग होम में मंगलवार की देर शाम को ऑपरेशन के बाद एक मरीज की मौत हो गयी. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि ताजगंज चिलमारा निवासी 50 वर्ष के शकुरुद्दीन को पेट में दर्द होने की शिकायत थी. परियोजन ने उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती कराया. परिजनों की माने तो नर्सिंग होम के डॉक्टर ने हर्निया के कारण मरीज को परेशानी हाेने की बात कही और कहा कि हर्निया का ऑपरेशन जल्द से जल्द कराना होगा. परिवार वाले ऑपरेशन के लिए मान गये. उन्होंने शकरुद्दीन के हर्निया का ऑपरेशन नर्सिंग होम में कराया. ऑपरेशन के बाद शाम में मरीज की हालत बिगड़ने लगी. बेटे अफसर आलम ने बताया कि हालत बिगड़ने के बाद उनका फिर से ऑपरेशन किया गया लेकिन मरीज की हालत और बिगड़ती चली गयी. इसके बाद उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाया कि मरीज की मौत नर्सिंग होम में ही हो गई थी लेकिन मौत के बाद डॉक्टर उन्हें हायर सेंटर रेफर करना चाह रहे थे. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. नर्सिंग होम में हंगामा को देख डॉक्टर ऑपरेशन के लिए गए पैसे को लौटा कर किसी तरह मामले को रफा दफा करने की पूरी कोशिश की लेकिन परिजन नहीं माने और लगभग छह घंटे तक नर्सिंग होम में हंगामा चलता रहा. इधर नगर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही नर्सिंग होम पहुंची. सामाजिक लोग और कई डॉक्टर भी नर्सिंग होम में पहुंचकर मामले को शांत कराया. घटना के बाद परिवार वालों ने लिखित तौर पर कहीं भी मामला दर्ज नहीं कराया और काफी देर तक हंगामा करने के बाद शव को लेकर नर्सिंग होम से चले गये. कहते हैं नगर थानाध्यक्ष नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि हंगामा कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया था. हालांकि इस मामले में नर्सिंग होम के खिलाफ परिजनों ने कोई भी लिखित मामला दर्ज नहीं कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
