326 बेटिकट यात्रियों से 3.40 लाख रुपये जुर्माना राशि की वसूली

डीआरएम के निर्देश पर रेल अधिकारियों ने मंगलवार को विभिन्न ट्रेनों व प्लेटफाॅर्म पर टिकट चेकिंग अभियान चलाकर 3.40 लाख रुपये जुर्माना वसूला है.

By RAJKISHOR K | November 18, 2025 12:48 PM

रेलवे ने टिकट चेकिंग अभियान चलाकर 326 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा कटिहार. डीआरएम के निर्देश पर रेल अधिकारियों ने मंगलवार को विभिन्न ट्रेनों व प्लेटफाॅर्म पर टिकट चेकिंग अभियान चलाकर 3.40 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. मंडल रेल प्रबंधक किरेंद्र नरह के निर्देशानुसार कटिहार रेल मंडल में लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनूप कुमार सिंह के व सहायक वाणिज्य प्रबंधक कुमार जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया. इस स्पेशल अभियान में स्क्वाड–ए, स्क्वाड–बी और स्क्वाड–सी की संयुक्त टीम शामिल रही. अभियान में कुल दो कमर्शियल इंस्पेक्टर, चार मुख्य टिकट जांच परीक्षक, 11 टिकट जांच परीक्षक तथा दो आरपीएफ जवानों की टीम ने भाग लिया. अभियान के दौरान ट्रेन संख्या 15228, 75755, 12487 सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में सघन जांच की गयी. इस जांच अभियान में 326 बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला गया. 190 अनियमित यात्रियों पर दंड अधिरोपित किया गया. कुल मिलाकर रेलवे को 3,40,339 का राजस्व प्राप्त हुआ. इस संदर्भ में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार रेल मंडल में लगातार चल रहे ऐसे टिकट चेकिंग अभियानों से यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ी है. यह अभियान रेलवे की राजस्व वृद्धि के साथ-साथ यात्री सुविधाओं व सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है