राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद का महादलित टोला में मनाया जन्मदिन

राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद का महादलित टोला में मनाया जन्मदिन

By RAJKISHOR K | June 11, 2025 7:20 PM

कोढ़ा राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत राजवाड़ा पंचायत के महादलित टोला में सेवा और सद्भाव के साथ मनाया. गरीब बच्चों के बीच कॉपी, कलम का वितरण किया गया. आमलोगों के लिए दही-चूड़ा भोज का भी आयोजन किया. राजद प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार दास ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. कहा लालू यादव ने हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज उठाई है. नेतृत्व राजवाड़ा पंचायत राजद अध्यक्ष अबू बकर ने किया. मौके पर जिला प्रवक्ता मनोहर यादव, प्रदेश महासचिव जाहिद आलम, भोला प्रसाद, नगर अध्यक्ष लालेश्वर पोद्दार, मुजाबिल हक, विक्रम यादव, अनवर अंजुम, चितरंजन उरांव, मुकेश उरांव जैसे कई प्रमुख नेता कार्यक्रम में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है