सड़क घेराबंदी के विरोध में डीआरएम से मिला राजद शिष्टमंडल

सड़क घेराबंदी के विरोध में डीआरएम से मिला राजद शिष्टमंडल

By RAJKISHOR K | June 4, 2025 6:55 PM

कटिहार राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में नेताओं ने बुधवार को डीआरएम से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया. साहेब पाड़ा में चारों तरफ सड़क पर दीवार खड़ा कर घेराबंदी हटाने की मांग की. 45 मिनट तक चली वार्ता में रेलवे की ओर से की जा रही चारों तरफ घेराबंदी पर आपत्ति व्यक्त की. कुणाल ने बताया कि रेलवे अधिकारियों द्वारा साहेबपाड़ा में चीन की तरह द्वार खड़ा करने से रेलवे कॉलोनी साहेबपाड़ा, तेजटोला प्रतापनगर, विद्यानगर, बघवाबाड़ी से जुड़े हजारों लोगों को विशेषकर स्कूली बच्चे जो सिल्वर वेल्स सेंट्रल स्कूल आते जाते हैं. उन्हें घूमवदार सड़कों से ज्यादा समय और दूरी तय करना पड़ रहा है. यही नहीं एसबीआई बैंक स्टेशन आने जाने में परेशानी बढ़ गई है. लोगों में आक्रोश है. साहेब पाड़ा स्थित लगभग सौ सैल पुराना राम मंदिर का घेरा डाल दिया गया. श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. डीआरएम ने बताया कि अपराधिक घटनाएं हो रही तब राजद नेताओं ने यह सुझाव भी दिया कि घेराबंदी से अपराध नहीं रुकेगा और बढ़ेगा. इसके लिए रेलवे सीसीटीवी कैमरा लगाये. कुणाल ने बताया कि डीआरएम ने आश्वस्त किया कि दो तीन दिनों में अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लेने के बाद दीवार को हटाया जायेगा. गोशाला व बघवाबाड़ी रेलवे क्रॉसिंग को भी हटाने की मांग की. रेलवे स्टेशन व डीआरएम ऑफिस के चारों दिशाओं में स्थित मुहल्ले ललियाही, बरमसिया, लोहियानगर, तेजाटोला, ड्राइवर टोला, मंगलबाजार, बिनोदपुर का इलाका रेलवे से सेवानिवृत लोगों का आवासीय इलाका है. बिनोद साह, राजद नेता प्रीतम सिंह चंद्रवंशी, राधा रमण सिंह, बिनोद यादव, बिनोद पासवान, राहुल कुमार, अमित सिंह, रंजन चौहान समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है