राजद व कांग्रेस परिवार पार्टी बनकर रह गयी

राजद व कांग्रेस परिवार पार्टी बनकर रह गयी

By RAJKISHOR K | November 8, 2025 10:13 PM

कदवा कदवा विधानसभा क्षेत्र के चौकी बाजार स्थित खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी के पक्ष में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, राजीव प्रताप रूढ़ी, उमेश प्रसाद कुशवाहा, तल्लु बास्की ने सभा को संबोधित किया. मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष विजय दास ने किया. रामनाथ ठाकुर ने कहा कि हम तो वहां से आये है जब लोग कह रहे थे कि लालू जी को नहीं लाना है. उनका चेहरा खराब है, उनके समय मे बिजली कटा हुआ रहता था. उनके समय मे रोड नहीं था. उस वक्त लोगों को प्रताड़ित किया जाता था. छपरा की धरती राजीव प्रताप रूढ़ी 40 साल से लड रहे है. हमने लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ा है और जीता है. वो कोई पार्टी नहीं है वह एक परिवार है. कभी लालूजी, तो कभी उनकी पत्नी, उनकी बेटी, उनके समधी सभी ने चुनाव लड़ा है. लेकिन यहां एनडीए में परिवार नहीं है. यहां है एक पार्टी. कोई परिवारवाद नहीं है. इसलिए आप लोग पार्टी को वोट करे परिवार को नहीं. अगर कांग्रेस को वोट देता है तो वह भी परिवार है पार्टी नही. यहां के आदिवासी को नीतीश कुमार पर भरोसा है. उनके चेहरे पर आपलोगों को 20 साल से भरोसा है. राजीव प्रसाद रूढ़ी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बहार आ गई है. इन बीस वर्षो में बिहार में बिजली, सड़क, बच्चियों की जन्म से लेकर पढ़ाई की चिंता मुख्यमंत्री ने किया है. जीविका के साथ जुड़कर जो 10 हजार रुपये महिलाओं के खाते में गया है उसे भी वापस नहीं लिया जायेगा. पेंशन की राशि बढ़कर 11 रुपये कर दिया गया है. इस प्रकार की ढेर सारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष जदयू बिजय दास, बीजेपी नेता धर्मेन्द्रनाथ ठाकुर, मनोज मंडल, रवि साह, बिपिन बिहारी साह, पप्पू सिंह, रमेश मंडल, मनोज भारती, चंदन भगत सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है