शहर के वार्ड नंबर दो के मुहल्ले के लोग कनेक्टिविटी को वर्षों से कर रहे इंतजार

शहर के वार्ड नंबर दो के मुहल्ले के लोग कनेक्टिविटी को वर्षों से कर रहे इंतजार

By RAJKISHOR K | November 17, 2025 7:56 PM

कटिहार निगम अंतर्गत वार्ड नंबर दो काफी बड़ा ऐरिया है. इस वार्ड में करीब दस से अधिक मुहल्ले हैं. करीब सात हजार से अधिक मतदाताओं की संख्या है. केवल शमशेरगंज मोहल्ले में करीब तीन हजार से अधिक आबादी है. शमशेरगंज से लोगों को निकलने के लिए एकमात्र खरंजा ढाई से तीन किलोमीटर की है. उत्तर दिशा से मोंगरा से निकास को रास्ता अब भी अधर में है. जबकि दक्षिण की ओर से महिपाल नगर को जोड़ने के लिए रेलवे पटरी के सहारे ही उपयोग किया जा रहा है. लोगों का मानना है कि अगर रेलवे से एनओसी लेकर रास्ते का निर्माण कर दिया जाय तो दोनों मुहल्ले के लोगों की दूरी कम हो सकती है. आज जहां दोनों मुहल्ले में प्रवेश के लिए करीब डेढ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. रेलवे पटरी के सटे रास्ता बन जाने से लोगों को महज पांच सौ मीटर की दूरी तय कर एक दूसरे मुहल्ले में प्रवेश किया जा सकता है. अधिवक्ता सरफराज आलम, गुलफराज, असफर, शकील खान, अकमल समेत अन्य लोगों का कहना है कि रेलवे पटरी के किनारे वर्षों से आवागमन करते आ रहे हैं. आबादी जितने बढ़ी है. अब दोनों मुहल्ले की ओर से नये वांसिदा सटने के कगार पर है. रास्ते को लेकर जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधियों से शिकायत की गयी. लेकिन आज तक आश्वासन ही दिया गया. पगडंडी पर पानी भर जाने से हो जाती है परेशानी मुहल्ले के लोगों का कहना है कि पगडंडी पर पानी भर जाने से काफी परेशानी होती है. शमेशरगंज से महिपाल नगर मुहल्ले में जाने के लिए खेत होकर या फिर रेलवे पटरी के ऊपर से ही एकमात्र सहारा बना हुआ है. कभी कभार पटरी पर ट्रेन के गमनागमन के बीच जान हथेली पर रखकर गांव वाले आवाजाही करने को विवश हो जाते हैं. रेलवे से एनओसी लेकर बनाया जा सकता है सड़क वार्ड के पार्षद मुर्सरत जहां का कहना है कि दिनोंदिन आबादी बढ़ने के कारण नये वासिंदे जमीन खरीद कर घर बना लिए हैं. सुगम तरीके से आवागमन को लेकर उक्त रेलवे पटरी के किनारे पगडंडी के सहारे करते हैं. रेलवे से एनओसी मिल जाता है तो सड़क निर्माण कार्य किया जा सकता है. इससे दोनों मुहल्ले एक हो जायेंगे. साथ ही डेढ़ किलोमीटर की जगह महज पांच सौ मीटर में ही एक दूसरे मोहल्ले आया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है