थाना क्षेत्र में नियमित गश्ती व सघन वाहन जांच करें, एसपी

थाना क्षेत्र में नियमित गश्ती व सघन वाहन जांच करें, एसपी

By RAJKISHOR K | November 19, 2025 6:43 PM

एसपी ने की क्राइम मीटिंग, बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक निर्देश कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने मासिक अपराध बैठक में थाना में दर्ज जघन्य कांड हत्या, लूट सहित अन्य घटनाओं की समीक्षा की. घटना की वस्तु स्थिति से अवगत हुए तथा उक्त कांड के निष्पादन को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. दर्ज कांड में डायरी व चार्ट शीट ससमय प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. कांडों का निष्पादन, नियंत्रण, संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी को लेकर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. एसपी ने सभी थाना क्षेत्र में नियमित गश्ती, सघन वाहन जांच, विधि-व्यवस्था बनाये रखने की बात कही. अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, साइबर अपराध संबंधित कांडों के निष्पादन, वारंट तामिला, दागियों की निगरानी, मद्यनिषेध अभियान एवं डायल-112 की तत्परता जैसे बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की. एसपी ने बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा की हर हाल में जिले में अपराध पर अंकुश व अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने तथा जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाये रखने को लेकर निर्देशित किया. क्राइम मीटिंग में सदर एसडीपीओ वन अभिजीत सिंह, सदर एसडीपीओ टू रंजन कुमार सिंह, मृदुलता पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय,सद्दाम हुसैन पुलिस उपाधीक्षक यातायात, राम कृष्णा पुलिस उपाधीक्षक साइबर , परि. पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), परिचारी प्रवर, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, शाखा प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है