आंगनबाड़ी में लाभुकों के बीच राशन का किया वितरण

आंगनबाड़ी में लाभुकों के बीच राशन का किया वितरण

By RAJKISHOR K | November 17, 2025 7:10 PM

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं ने नियमित रूप से टेक-होम रेशन का वितरण किया गया. लाभुक महिलाओं व बच्चों को निर्धारित मात्रा में पोषाहार सामग्री उपलब्ध करायी गयी. जिसमें मुख्य रूप से गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं, कुपोषित बच्चे, अति कुपोषित बच्चों के बीच कुपोषण से बचाव के लिए सुखा राशन फुलवरिया, मखदमपुर, महिनाथपुर, पवई, रामपुर समेत सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों की सेविका ने साफ- सफाई का पालन कर राशन वितरण की. इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कोढ़ा उषा किरण ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया. टीएचआर वितरण की प्रक्रिया की जानकारी ली. उन्होंने सेविकाओं से लाभुकों का सही ढंग से पंजीकरण, वजन निगरानी तथा पोषाहार वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने कहा कि पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं व बच्चों को समय पर गुणवत्तापूर्ण पोषाहार उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है. सेविकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कार्य में लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है