कटिहार में रानी सती मंदिर में भव्य रूप से मनाया गया प्रकटोत्सव, भक्ति में डूबे रहे श्रद्धालु

कटिहार में रानी सती मंदिर में भव्य रूप से मनाया गया प्रकटोत्सव, भक्ति में डूबे रहे श्रद्धालु

By RAJKISHOR K | November 13, 2025 8:43 PM

कटिहार शहर के गामी टोला स्थित रानी सती मंदिर में गुरुवार को श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में रानी सती माता का प्रकट दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरे मंदिर परिसर को फूलों, झालरों और रंगीन लाइटों से सजाया गया था. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय नजर आ रहा था. सुबह पूजा-अर्चना और मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. श्रद्धालुओं ने माता रानी के चरणों में नारियल, चुनरी और प्रसाद चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं व्यक्त की. दिन भर मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान और भजन-कीर्तन का सिलसिला चलता रहा. दोपहर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. रात्रि में विशेष जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गायक विकास कुमार व रवि कुमार ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया. रानी सती मैया की जय के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. उनके मधुर सुरों व भावनात्मक प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे. देर रात तक भक्ति गीतों की गूंज वातावरण में बनी रही. मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि रानी सती माता के प्रकट दिवस पर हर वर्ष इस प्रकार का भव्य आयोजन किया जाता है. ताकि नई पीढ़ी भी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ सके. इस अवसर पर किरण अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, अनीता चमरिया, मंजू कतारुका, लक्ष्मी चौधरी, लाली पोद्दार, संतोषी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेश चमारिया, सुभाष चौधरी, सुनील ढाढणिया, राजेश सुल्तानिया, आनंद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, प्रकाश तंबाकूवाला, जगदीश चौधरी, त्रिलोक चंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है