राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार के छात्र रामप्रीत का एचपीसीएल में चयन
राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार के छात्र रामप्रीत का एचपीसीएल में चयन
कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार के यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के 2018-21 बैच के छात्र रामप्रीत कुमार का चयन देश की प्रमुख महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर हुआ है. संस्थान के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने छात्र को इस उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की शिक्षा गुणवत्ता और छात्रों के परिश्रम का परिणाम है. यह जानकारी यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के इंजीनियर अभिषेक कुमार द्वारा दी. संस्थान के सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण रामप्रीत की इस सफलता से अत्यंत गौरवान्वित हैं. उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दीं. रामप्रीत कुमार की यह सफलता न केवल संस्थान के लिए गर्व की बात है. बल्कि यह अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनेगी. उनकी मेहनत, लगन और समर्पण ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास सतत हो तो सफलता निश्चित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
