रेलवे सुरक्षा बल का तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई जारी

रेलवे सुरक्षा बल का तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई जारी

By RAJKISHOR K | November 16, 2025 6:29 PM

कटिहार एनएफ रेलवे में नशे के तस्करों के विरुद्ध आरपीएफ की लगातार कार्रवाई जारी है. जिसका परिणाम है कि अक्तूबर माह में आरपीएफ ने 9.40 करोड रुपए का प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त कर 37 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. एनएफ रेलवे के कटिहार सहित अन्य रेल मंडलों में आरपीएफ मादक पदार्थ तस्कर के विरुद्ध अभियान चलाकर भारी सफलता हासिल की है. अक्तूबर माह के दौरान, आरपीएफ ने लगभग 9,40,79,933 रुपये मूल्य के मादक पदार्थों और प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी में लिप्त 37 तस्करों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में 13 नवंबर को न्यू कोचबिहार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने 3.71 लाख रुपये मूल्य का 37.1 किलोग्राम लावारिस गांजा बरामद किया है. बरामद सामान को आवश्यक कार्रवाई के लिए जीआरपी न्यू कोच बिहार को सौंप दिया गया. इसी प्रकार एनएफ रेलवे के अन्य राज्यों और रेल मंडल में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे विभिन्न पोस्टों पर तैनात आरपीएफ कर्मियों के प्रयासों तथा जीआरपी और कस्टम अधिकारियों के साथ उनके समन्वय के कारण रेल पुलिस को सफलता मिलती है. जिससे रेल परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित होती है. इसके क्षेत्राधिकार में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगता है. कपिंजल किशोर शर्मा सीपीआरओ, एनएफ रेलवे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है