बघार के समीप फोरलेन सड़क से सर्विस रोड देने की मांग
बघार के समीप फोरलेन सड़क से सर्विस रोड देने की मांग
– मनिहारी- साहिबगंज फोरलेन सड़क सह गंगा पुल का हो रहा निर्माण मनिहारी मनिहारी-साहिबगंज फोरलेन सड़क सह गंगा पुल का निर्माण हो रहा है. मनिहारी के बघार के समीप फोरलेन सड़क से सर्विस रोड देने की मांग हो रही है. करण मानश ने कहा कि मनिहारी-साहिबगंज गंगा ब्रिज और फोरलेन सड़क का निर्माण हमारे क्षेत्र के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. बघार पंचायत की आबादी आज एक बड़ी समस्या से जूझ रही है. फोरलेन निर्माण के दौरान बघार पंचायत के पास सर्विस रोड नहीं दिए जाने के कारण लोगों का आवागमन लगभग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. बघार पंचायत के सरपंच रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव, करण मानश, पशुपति यादव, रंजीत यादव, पप्पू यादव, सुदेश यादव, सत्यनारायण यादव, बद्री यादव, कुंदन यादव, संतोष कुमार, अमन कुमार, सरोज कुमार, सोनू कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, मांगन कुमार, चंदन कुमार समेत स्थानीय प्रतिनिधि व युवा सड़क सह पुल निर्माण कंपनी डीबीएल के प्रबंधन से मिले. बघार के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि बघार पंचायत और आसपास की आबादी को जोड़ने के लिए अतिरिक्त सर्विस रोड देना अत्यंत आवश्यक है. ग्रामीण जनता को आने-जाने, अस्पताल तक पहुंचने, बच्चों के स्कूल जाने और रोज़मर्रा की जरूरतों में भारी दिक्कत हो रही है. विकास तभी सार्थक है जब उससे आम जनता लाभान्वित हो, न कि परेशान. डीबीएल कंपनी के अधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से सुना. जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
