दसवीं व बारहवीं की उत्प्रेषण परीक्षा प्रारंभ
दसवीं व बारहवीं की उत्प्रेषण परीक्षा प्रारंभ
आबादपुर बारसोई प्रखंड स्थित विभिन्न हाई स्कूलों में मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए उत्प्रेषण परीक्षा बुधवार से आरंभ कर दी गयी है. प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय आबादपुर में भी 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों से उक्त सेंटअप परीक्षा प्रथम दिन बुधवार को पूरी तरह से कदाचार मुक्त माहौल में ली गयी. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक इकबाल हुसैन ने बताया कि उक्त सेंटअप परीक्षा में दसवीं के 155 तथा बारहवीं के 195 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. वैसे विद्यार्थी जो इस जांच परीक्षा में सफल होंगे. उन्हें ही मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2026 में बैठने का अवसर प्रदान किया जायेगा. परीक्षा के सफल संचालान में शिक्षकों राकेश रंजन, शिशिर झा, मुस्ताक हुसैन, तस्लीमुद्दीन, अशरफ कौशर, नागमणि चौधरी, शैलेश यादव, प्रतिभा महतो, अमर कुमार, अभिषेक सिंह, विजय चौधरी, प्रियंका कुमारी, मनोज पटेल, अखिलेश आनंद, चंद्रप्रकाश यादव, आरिफ इक़बाल, सिखा कुमारी, दीप मंडल, मतिउर रहमान, सुदीप राय, मंसूर आलम, एजाज हुसैन, नजीर अहमद अपना मुख्य योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
