बैठक में गणितीय समर कैंप के तैयारी की समीक्षा
बैठक में गणितीय समर कैंप के तैयारी की समीक्षा
शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज आयोजन में करेंगे अपना सहयोग कटिहार जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कटिहार जिले के सभी प्रथम संस्था के सदस्य, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड लेखापाल, केआरपी साक्षरता, विद्यालय प्रधान, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज के साथ वर्चुअल समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान जानकारी दी वर्ग पांच एवं छह के चिन्हित बच्चों का गणितीय समर कैम्प दिनांक 02-06-2025 से सामुदायिक स्तर पर वॉलंटियर्स के माध्यम से संचालन निर्धारित है. बैठक में इस कैंप को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी तथा पिछली बैठक में लिये गये निर्णय पर भी चर्चा की गयी. बैठक में जानकारी दी गयी कि गणितीय समर कैंप की तैयारी अंतिम दौर में है. सभी हितधारकों के स्तर से 6976 वालंटियर्स चिन्हित किये जा चुके हैं व बच्चों का चिन्हिकरण पूर्ण किया जा रहा है. प्रथम के राज्य संसाधन समूह के सदस्य नकी अहमद ने बताया कि समर कैंप को लेकर वॉलंटियर्स का उन्मुखीकरण हो चुका है. यह समर कैंप स्थानीय स्थल यथा दालान, सुरक्षित चबुतरा, सामूदायिक भवन आदि में संचालित होना है. ऐसे में गर्मी के मौसम के मद्देनजर बच्चों को पीने का पानी की व्यवस्था संचालन स्थल पर हो. इसे सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया. शिक्षा सेवक को भी वॉलंटियर्स चिन्हित करने का दायित्व दिया गया था. बैठक में उन्हें स्मारित करते हुए इसमें तेजी लाने एवं कैंप के आयोजन में प्रभावी सहयोग देने के लिए निर्देशित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
