तीन वारंटी को पोठिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीन वारंटी को पोठिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | May 18, 2025 7:47 PM

प्रतिनिधि, फलका पोठिया पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार को कटिहार न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि संजय महतो व सुशील महतो दोनों ग्राम बखरी थाना पोठिया तथा मटुकी उर्फ मटुकधारी मंडल ग्राम रुचदेव सिमरया के विरुद्ध पोठिया थाना में मामला दर्ज था. वे फरार चल रहे थे. जिस कारण तीनों आरोपी पर वारंट था. जिसे गिरफ्तार कर कागजी कार्यवाई के बाद रविवार को कटिहार जेल भेज दिया गया. दलन चौक से मनिहारी मोड़ होते हुए कुशवाहा चौक उदामारेखा तक पथ का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण 40 करोड़ से होगा, पूर्व डिप्टी सीएम प्रतिनिधि, कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि पथ प्रमंडल कटिहार अंतर्गत पूर्णिया-कटिहार पथ के पुराने संरेखण एनएच- 131ए दलन चौक से मनिहारी मोड़ होते हुए कुशवाहा चौक उदामारेखा तक पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए विभागीय मंत्री नितिन नवीन को आग्रह किया था. इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान भी उनसे आग्रह किया था. इस आलोक में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दूरभाष पर इस पथ का नाबार्ड से चालीस करोड़ रूपए की लागत से चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराये जाने के निर्णय की जानकारी दी. इस पथ की लंबाई 14 किलोमीटर है. वर्तमान में इस पथ की चौड़ाई मात्र 5.5 मीटर से 07 मीटर तक है. सड़क का चौड़ीकरण होने से इसकी चौड़ाई अब 10 मीटर हो जायेगी. जिससे आवागमन में सुविधा होगी. अभी सड़क की चौड़ाई कम होने से आवागमन में कठिनाई हो रही है. क्योंकि यह सड़क कटिहार नगर की जीवन रेखा है. उन्होंने इस कार्य की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के प्रति आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है