शहर के होटलों में पुलिस ने चलाया जांच अभियान
शहर के होटलों में पुलिस ने चलाया जांच अभियान
कटिहार सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस कप्तान के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर एवं सहायक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न होटल, धर्मशाला में गहन चेकिंग अभियान चलाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ सदर अभिजीत सिंह के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष सुमन सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने शहर के तकरीबन एक दर्जन आवासीय होटलों, भीड़ भाड़ वाले स्थान, धर्मशाला में सघन चेकिंग अभियान चलाया. आवासीय होटल के रिसेप्शन में आगंतुक एवं होटल में ठहरने वाले लोगों की सूची मांगी तथा होटल में ठहरने वाले लोगों के डॉक्यूमेंट की जांच की. तदोपरांत होटल के कमरों की भी जांच की. हालांकि इस दौरान पुलिस पदाधिकारी के हाथ कोई खास सफलता नहीं लगी, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से होटल में जारी चेकिंग अभियान से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
