पुलिस ने शहर के होटलों में चलाया जांच अभियान

पुलिस ने शहर के होटलों में चलाया जांच अभियान

By RAJKISHOR K | June 28, 2025 7:25 PM

कटिहार सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस कप्तान के निर्देश पर शहरी थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों में जांच अभियान चलाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर शहर के तकरीबन एक दर्जन आवासीय होटल में पुलिस पदाधिकारी ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान आवासीय होटल के रिसेप्शन में आगंतुक एवं होटल में ठहरने वाले लोगों की सूची मांगी तथा होटल में ठहरने वाले लोगों के डॉक्यूमेंट की जांच की. तदोपरांत होटल के कमरों की भी जांच की. जांच का उद्देश्य अपराध एवं अपराधियों की घटना में अंकुश लगाना तथा मध्य निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है