तीन माह की बच्ची के चोरी मामले में आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
सालमारी थाना क्षेत्र के बाजार से आठ दिसंबर को एक तीन माह की नवजात बच्ची को एक महिला ने चोरी कर भाग जाने की घटना घटित हुई थी.
पीड़ित परिजनों का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल
बलिया बेलौन. सालमारी थाना क्षेत्र के बाजार से आठ दिसंबर को एक तीन माह की नवजात बच्ची को एक महिला ने चोरी कर भाग जाने की घटना घटित हुई थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के बेनीजलालपुर पंचायत निवासी अंत कुमारी अपने एक चार-पांच वर्षीय बेटे एवं एक तीन माह की दूध पीती बच्ची को साथ लेकर सालमारी में लगने वाले सोमवारी हाट में खरीदारी करने आयी थी. खरीदारी कर जब वो हाट से अपने घर लौट रही थी, तभी एक महिला ने कहा कि तुम्हारा बेटा रो रहा है. उसको चुप करो और गोद में जो बच्ची थी. उसको उक्त महिला अपने गोद में ले ली और ऑटो में चढ़ाने के बहाने साथ चलने लगी. इसी बीच भीड़ का फायदा उठा उक्त महिला तीन माह की बच्ची को लेकर भाग गयी. बच्ची की मां अंति कुमारी ने अपनी बच्ची को बहुत ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. नौ दिसंबर को सालमारी थाना पहुंच कर बच्ची चोरी हो जाने की लिखित शिकायत दी. तब पुलिस मामले की जांच में जुटी तो कई जगहों के सीसीटीवी में उक्त बच्ची चोर महिला की तस्वीर जुटायी. सोशल मीडिया के जरिये ढूंढने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक उक्त बच्ची का पता नहीं चला है. उधर पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.मामले में सालमारी थानाध्यक्ष कुमारी जूली ने कहा पीड़ित परिजन से प्राप्त आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 169/25 दर्ज मामले की जांच की जा रही है. सोशल मीडिया के जरिये बच्ची के फोटो को सर्कुलेट कर उक्त बच्चा चोर महिला के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा बच्ची को ढूंढने की दिशा में पुलिस मजबूत प्रयास नहीं कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
