एनडीए पर आमलोगों ने जताया विश्वास, चुनाव में दिया जनादेश
एनडीए पर आमलोगों ने जताया विश्वास, चुनाव में दिया जनादेश
– मतदाताओं व कार्यकताओं का मेहनत लाया रंग, सात में छह पर एनडीए विजयी कटिहार जिला के छह विधानसभा में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने बधाई देते हुए कहा कि यह जीत उन सभी कार्यकर्ताओं की अनंत मेहनत और त्याग का परिणाम है. जो बिना थके, बिना रुके घर-घर जाकर एनडीए के द्वारा की गयी विकास नीति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास योजना को लेकर को हर नागरिक तक पहुंचाते रहे. कहा, कटिहार के मतदाता एवं सभी कार्यकर्ताओं का परिश्रम रंग लाया. कठिन परिस्थितियों में भी जिस अनुशासन, समर्पण और विश्वास के साथ काम किया. यह विजय सिर्फ एक परिणाम नहीं निष्ठा, संघर्ष और अथक प्रयासों की जीत है. कटिहार विधानसभा से पांचवीं बार जीत हासिल करने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद, दूसरी बार जीत दर्ज करने पर कोढ़ा विधानसभा से कविता पासवान प्राणपुर से निशा सिंह, बरारी विधानसभा से विजय सिंह, कदवा विधानसभा से दुलालचंद गोस्वामी, बलरामपुर विधानसभा से संगीता देवी की शानदार जीत दर्ज करने पर बधाई दिया. बधाई देने वालों में पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, राजवंशी सिंह, विभाष चंद्र चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, गोविंद अधिकारी, सौरभ कुमार मालाकार, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, शोभा जयसवाल, राघवेंद्र सिंह, सीमा झा, प्रकाश शर्मा, पप्पू भगत, हरमेंद्र यादव, जिला मंत्री धर्मनाथ तिवारी, सविता शर्मा, संजय मंडल, आलोक मंडल, रवि शाह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका सिंह, जिला के सभी पदाधिकारी विधानसभा प्रभारी विधानसभा संयोजक मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष सहित उनकी पूरी टीम, पंचायत के अध्यक्ष बूथ स्तर के सैकड़ो कार्यकर्ता को कटिहार जिला के छह विधानसभा में प्रचंड जीत की बधाई दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
