बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
बलिया बेलौन सालमारी थाना में बकरीद को लेकर गुरुवार को सीओ रिजवान आलम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक में दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे. त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा की हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई होगी. जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न चौक- चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे. किसी को अनावश्यक टिप्पणी करने से परहेज़ करने की बात कही. अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कहते हुए कहा की इस की सूचना पुलिस व प्रशासन को देना जरूरी है. कुर्बानी पर्दे में देने एवं अवशेष को मिट्टी में दफन करने की सलाह दी. शनिवार को बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. पुलिस पदाधिकारी तारिक अनवर अंसारी, पूजा कुमारी, वृजमोहन यादव, चौकीदार सुरेन राय, पप्पू राय, छोटू रविवार, सरोज कुमार, कांग्रेस जिलापाध्यक्ष हाजी मरगुबूल हक, अबुजर गजाली, अशफ़ाक आलम, अशफाकुर रहमान नैयर, मंज़र आलम, शमीम रियाज, दानयाल अयुबी, नमूद आलम, अबु नसर, अब्दुस सुबहान, बिपुल मुखर्जी, विजय केवट, मोतीलाल तांती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
