19 मई से शुरू होगी पार्ट थर्ड की प्रायोगिक परीक्षा

19 मई से शुरू होगी पार्ट थर्ड की प्रायोगिक परीक्षा

By RAJKISHOR K | May 18, 2025 7:59 PM

– दस कॉलेज के लिए बनाये गये जिले में तीन परीक्षा केन्द्र – केबी झा कॉलेज में जिले के सभी महाविद्यालयों के छात्र देंगे भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा – प्रायोगिक परीक्षा को लेकर विषयवार रूटिंग जारी प्रतिनिधि, कटिहार स्नातक पार्ट थर्ड 2025 की सैद्धांतिक परीक्षा खत्म होने के बाद अब 19 मई से प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. इसको लेकर पीयू की ओर से जारी रूटिंग के बाद चहलकदमी बढ़ गयी है. मालूम हो कि जिले के सभी अंगीभूत व सम्बद्ध कुल दस महाविद्यालयाें के छात्र छात्राओं के लिए तीन परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. केबी झा कॉलेज में जिले के सभी महाविद्यालय के भूगोल विषय के छात्र प्रायोगिक परीक्षा देंगे. डीएस कॉलेज में मनोविज्ञान व विज्ञान संकाय के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. जबकि एमजेएम महिला कॉलेज में संगीत व गृहविज्ञान विषय के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. विवि की ओर से जारी निर्देश के बाद सभी तीनों परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक व परीक्षा नियंत्रक की ओर से विषयवार परीक्षा रूटिंग जारी कर दिया गया है. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि केबी झा कॉलेज में जिले के सभी महाविद्यालयों के भूगोल विषय के छात्र छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. इसको लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा 19 मई से शुरू होकर 24 मई तक संचालित की जायेगी. 19 और 20 मई को केबी झा कॉलेज के छात्र छात्राओं की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. 21 मई को बीएमसी बरारी, 22 मई को एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई मनिहारी कॉलेज, 23 मई को बीडी कॉलेज बारसोई एवं 24 मई को बलरामपुर कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने बताया कि इसी परीक्षा केन्द्र पर सभी कॉलेजों के इतिहास विषय के छात्र छात्राओं का डिजटेशन पेपर अष्ठम की परीक्षा ली जायेगी. डीएस कॉलेज में मनोविज्ञान व विज्ञान संकाय के विषयों की होगी प्रायोगिक परीक्षाएं डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि डीएस काॅलेज में मनोविज्ञान विषय के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. इस विषय के जिला अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा 19 मई से ली जायेगी. साथ ही इसी केन्द्र पर विज्ञान संकाय के सभी विषयों में रसायन शास्त्र, भौतिकी, जुलॉजी, बॉटनी विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. एमजेएम महिला कॉलेज की प्राचाया डॉ दीपाली मंडल ने बताया कि एमजेएम महिला कॉलेज केन्द्र पर गृह विज्ञान व संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. इसको लेकर क्रमवार रौलनम्बर जारी किया गया है. प्रायोगिक परीक्षा 20 मई से शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है