22 नवंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज में पैरेंटस टीचर मीटिंग
22 नवंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज में पैरेंटस टीचर मीटिंग
– विद्यार्थियों के भविष्य के बेहतरी के लिए अभिभावकों की उपस्थिति जरूरी कटिहार भेरिया रहिका अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 22 नवम्बर को पूर्वाहन दस बजे से पैरेंटस टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ ई रवि कुमार ने बताया कि विभाग के आदेश के आलोक में माह नवम्बर 2025 में 22 नवम्बर को पूर्वाहन दस बजे से पैरेंटस टीचर मीटिंग का आयोजन किया जायेगा. इस संदर्भ में छात्र- छात्राओं के भविष्य के बेहतरी के लिए सभी माता-पिता, अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य है. मालूम हो कि जिले में एकमात्र राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज है. जहां करीब छह कोर के लिए पठन पाठन की व्यवस्था, मुख्य रूप से सिविल, सीएस, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक समेत अन्य ब्रांच में हर वर्ष छात्र छात्राओं का नामांकन होता है. नये सत्र के छात्रों से लेकर पुराने सत्र के छात्र- छात्राओं के अभिभावकों के साथ शिक्षकों की बैठक होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
