अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

By RAJKISHOR K | May 31, 2025 6:39 PM

अमदाबाद प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर में शनिवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक वसीम रजा की अध्यक्षता में अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया. गर्मी की छुट्टी के दौरान बच्चों की पढ़ाई की निरंतर अभ्यास पर चर्चा की गयी. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि आयोजित अभिभावक संगोष्ठी में विद्यालय से जुड़ी गतिविधियों व गर्मी की छुट्टियों से संबंधित विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. शनिवार को विद्यालय संचालन के बाद गर्मी की छुट्टी का निर्देश प्राप्त है. विद्यालय के ओर से बच्चों में नैतिक ज्ञान बढ़ाने को लेकर नेकी की गुल्लक भी अभिभावकों के समक्ष बच्चों को दिया. बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. डिजिटल समय में बच्चों में नैतिक ज्ञान को देखते हुए नवाचार के तहत बच्चों को नेकी का गुल्लक विद्यालय के तरफ से दिया गया है. च्चें ने बढ़ेंगे, पढ़ेंगे और सीखेंगे. शिक्षक भीम कुमार, उदय शंकर मिश्रा, प्रीति कुमारी, उज्जयंत कुमार गुप्ता,वाहिद नवाज, सुनीता गुप्ता, महेश रविदास, किशोर कुमार, लक्ष्मी कुमारी, ब्रजेश कुमार यादव, रवि शंकर सुमन, सुरभि कुमारी, शिवानी धीमान, शिवानी गुप्ता, किशन सिंह, ममता गुप्ता, जीनत परवीन, वसीम अकरम, निसार कुरैशी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है