अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का मध्य विद्यालय भरसिया में हुआ आयोजन

अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का मध्य विद्यालय भरसिया में हुआ आयोजन

By RAJKISHOR K | May 31, 2025 7:21 PM

फलका प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भरसीया में शनिवार को अभिभावक व शिक्षक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शाहिद इकबाल ने की. बैठक में सर्वप्रथम विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन का कार्य हो इसको लेकर अभिभावकों से चर्चा की. इस अवसर पर पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम के थीम पर भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया. इसमें बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, स्वच्छता, गर्मी की छुट्टी में बच्चों को दी गई गृह कार्य आदि के बारे में विस्तार पूर्वक पर शिक्षक द्वारा बताया गया. हर घर एक पाठशाला के अंतर्गत प्रत्येक घर में पढ़ने का कोना विकसित करने की जानकारी दी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक शाहिद इकबाल ने बताया कि वर्ग 1 से 3 में कुल 286 नामांकन और वर्ग 4 से 8 तक में कुल 530 छात्र छात्राओं का नामांकन है. अवसर पर जिला के एपीओ भी मौजूद थे. एपीओ और शिक्षक के द्वारा भी अभिभावक को पढ़ाई के बारे में जानकारी दिये. अवसर पर शिक्षक गौतम कुमार, सनोवर आलम, अमन कुमार पाठक, लूसी, तंजीमा बेगम, नुजहत बानो, इंदु कुमारी, नागेश्वर,प्रिया वर्मा, तहसीन आरा, शमीना बानो, रेखा रमन, शबनम आरा, फरहत परवीन, समेत विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव व सदस्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है