पंसस ने जीआर राशि पूरे दिलारपुर में देने की मांग की

पंसस ने जीआर राशि पूरे दिलारपुर में देने की मांग की

By RAJKISHOR K | August 18, 2025 7:56 PM

मनिहारी पंसस कुन्दन पासवान ने दिलारपुर पंचायत के सभी वार्ड में जीआर बाढ़ राहत राशि देने की मांग की. पंसस ने मनिहारी एसडीएम को मांग पत्र दिये है. पंसस कुन्दन पासवान ने कहा कि दिलारपुर के वार्ड एक से सतरह तक के सभी लोगों को बाढ़ राहत राशि दी जाय. मनिहारी प्रखंड के दिलारपुर पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुआ है. फसल भी क्षति हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है