पंचायत उप चुनाव: ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए महिला ने भरा पर्ची

पंचायत उप चुनाव: ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए महिला ने भरा पर्ची

By RAJKISHOR K | June 19, 2025 6:45 PM

डंडखोरा पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गयी है. नामांकन की तिथि नजदीक आते ही उम्मीदवार पर्चा दाखिल करने लगे है. गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष भमरेली पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिए महिला उम्मीदवार ने अपना पर्चा दाखिल किया है. अब तक दो उम्मीदवारों ने वार्ड सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल किया है. जगिया देवी एवं पुष्पा देवी शामिल है. अनिल कुमार साह, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शुभम प्रकाश, बीडीओ शुभम प्रकाश, संजय कुमार विश्वास तथा अब्दुल हकीम आदि मौजूद थे. शुक्रवार तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. संवीक्षा की तिथि की 21 से 23 जून निर्धारित की गयी है. अभ्यर्थी अपना नाम 24 से 25 जून तक वापस ले सकते है. जबकि 26 जून को अभ्यर्थियों की सूची अंतिम रूप से प्रकाशित की जायेगी तथा प्रतीक चिन्ह आवंटित की जायेगी. अधिसूचना के मुताबिक नौ जुलाई को पूर्वाह्न 7.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक मतदान कराया जायेगा तथा 11 जुलाई को मतगणना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है