आतंकवादी के ठिकाने को तहस नहस कर पहलगाम का लिया गया बदला

आतंकवादी के ठिकाने को तहस नहस कर पहलगाम का लिया गया बदला

By RAJKISHOR K | May 8, 2025 7:07 PM

कटिहार पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारत माता के बेटी के माथे की सिंदूर मिटाने वाले का बदला भी देश की बेटी भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने आतंकवादी के ठिकाने को तहस नहस कर आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाकर लिया. पुरा देश आज वैसे सेनापति को सलाम करता है. आज देश के हर नागरिक का सर ऊंचा हो गया है. हम सभी देशवासी देश की सेना का आभार व्यक्त करते है. बिना किसी नागरिक को नुकसान पहुंचाए, बिना किसी पाकिस्तानी सैनिक को क्षति पहुंचाए सटीक निशाना सिर आतंकवादी के अड्डे पर मिसाइल से हमला. आज हमे गर्व है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जिनके आत्मविश्वास और सही वक्त पर सही निर्णय से भारत माता का नाम ऊंचा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है