सालमारी में घर-घर अधिकार अभियान को लेकर बैठक आयोजित
सालमारी में घर-घर अधिकार अभियान को लेकर बैठक आयोजित
बलिया बेलौन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के सालमारी में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए घर-घर अधिकार अभियान के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता कांग्रेस नेता आफताब कंचन ने की. बैठक में यह तय किया गया कि अभियान से जुड़े संदेश और अधिकारों की जानकारी गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाई जायेगी. ताकि आमलोगों को इस योजना के बारे में पूर्ण जानकारी मिल सके. आफताब कंचन ने बताया की घर-घर अधिकार अभियान के चार मुख्य बातों कमाई, दवाई, पढ़ाई और सामाजिक न्याय को विशेष रूप से जनता के बीच ले जाने की रणनीति बनाई गई है. कमाई का अधिकार के तहत गरीब परिवारों को उद्योग के लिए दो लाख तक की सहायता राशि, विधवा, दिव्यांग, वृद्ध को 15 सौ प्रतिमाह पेंशन, मनरेगा मजदूरी तीन सौ प्रतिदिन, दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली और भामाशाह मान योजना से 2500 प्रतिमाह सीधे खाते में दिए जाने का वादा, दवाई का अधिकार के तहत सरकारी व निजी अस्पतालों में 25 लाख तक का मुफ्त इलाज और दवाइयां, पढ़ाई का अधिकार के तहत छात्रों को मुफ्त टैबलेट, कंप्यूटर, पेपर लीक मुक्त भर्ती और आवासीय अंग्रेजी मॉडल विद्यालय की स्थापना, सामाजिक न्याय का अधिकार: इबीसी, ओबीसी, एससी, एसटी के लिए आरक्षण और कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार, पंचायतों में आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत तक बढ़ाने की पहल, बैठक में स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचा कर इसे सफल बनायेंगे. इस अवसर पर सहीरूद्दीन, मुखिया मोतीलाल ताती, यूथ प्रखंड अध्यक्ष शहंशाह, मीडिया प्रभारी इंजीनियर नवाज शरीफ, मिथिलेश मंडल, मुंतशिर हुसैन, मनोवर हुसैन, नाहिद आलम, आदित्य भगत, कैसर, विमल कुमार यादव, संजीव कुमार यादव, शाहनवाज आलम, शमी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
