कृषोन्नति योजना के तहत कृषकों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
कृषोन्नति योजना के तहत कृषकों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
– सूर्यमुखी प्रत्यक्षण के लिए दस कलस्टर निमाण को विभिन्न प्रखंडों में किया जायेगा चयन कटिहार आत्मा कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय खाद्य तेल तेलहन वर्ष 2024-25 कृषोन्नति योजना अंतर्गत कृषकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा मिथिलेश कुमार द्वारा दीप जलाकर किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में तेलहन फसलों के प्रत्यक्षण एवं प्रमाणित बीज वितरण कराकर फसलों के आच्छादन तथा उत्पादकता में वृद्धि कराते हुए किसानों की आय में वृद्धि कराना है. उन्होंने बताया कि कटिहार जिला अंतर्गत क्षेत्र विस्तार के लिए तेलहन फसल प्रत्यक्षण सूर्यमुखी का 250 एकड़ में कलस्टर में सूर्यमुखी संकर प्रभेद बीज वितरण के लिए बीस क्विंटल का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. सूर्यमुखी प्रत्यक्षण अंतर्गत किसानों को अधिकतम दो एकड़ के लिए चार किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से नि:शुल्क बीज वितरण किया जाना है. प्रमाणित बीज वितरण सूर्यमुखी अस्सी प्रतिशत अनुदानित दर पर अधिकतम पांच एकड़ के लिए लाभ कृषकों को दिया जायेगा. कटिहार जिला अंतर्गत सूर्यमुखी प्रत्यक्षण के लिए दस कलस्टर का निर्माण विभिन्न प्रखंडों में चयन किया जायेगा. प्रत्येक कलस्टर पर कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक किन्हीं एक को कलस्टर प्रभारी के रूप में नामित किया जायेगा. मौके पर सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण निशांत कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार, सहायक निदेशक शष्य प्रशिक्षु मोना कुमारी, सभी प्रखंडों के प्रगतिशील कृषक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
