बिहार दिवस पर ””सफाई में भलाई है नाटक की प्रस्तुति ने दिया स्वच्छता का संदेश

बिहार दिवस पर ''सफाई में भलाई है नाटक की प्रस्तुति ने दिया स्वच्छता का संदेश

By RAJKISHOR K | March 24, 2025 7:05 PM

कटिहार बिहार दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के तहत सोमवार को कोसी संगम कटिहार की ओर से प्रस्तुत नाटक ””सफाई में भलाई है”” ने खूब वाहवाही लूटी. नाटक के जरिये रंगकर्मियों ने स्वच्छता का महत्वपूर्ण संदेश दिया. कोसी संगम के प्रमुख आलोक कुमार ने बताया कि इस नाटक के लेखक विवेक कुमार और निर्देशक मोहम्मद जानी थे. नाटक में प्रमुख भूमिकाओं में सौरभ सफारी, इमरान, विवेक कुमार, आसिफ, उर्मिला, स्वाति, सहदेव, राज, हरिओम आदि कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय किया, नाटक में गांव और शहरों में स्वच्छता बनाये रखने की जरूरत को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया. कलाकारों ने हास्य और व्यंग्य शैली में प्रदूषण, कचरा प्रबंधन और साफ-सफाई के प्रति लापरवाह रवैये पर कटाक्ष किया. उनके शानदार अभिनय और संवादों ने दर्शकों को जागरूक करने के साथ-साथ हंसाया. उन्होंने कहा कि कोसी संगम ने पिछले वर्ष भी बिहार दिवस के अवसर पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया था और इस बार भी उनकी प्रस्तुति को दर्शकों और आयोजकों से भरपूर सराहना मिली. नाटक के आकर्षक संगीत और कलाकारों की दमदार प्रस्तुति ने इसे और प्रभावशाली बना दिया. बिहार दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बिहार की संस्कृति और सामाजिक विषयों पर विशेष प्रस्तुतियां दी गयी. कार्यक्रम के अंत में कलाकारों ने दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर, गली और मोहल्लों को स्वच्छ रखने में योगदान दें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है