पहल: अब घर बैठे ऑनलाइन बना सकेंगे राशन कार्ड

पहल: अब घर बैठे ऑनलाइन बना सकेंगे राशन कार्ड

By RAJKISHOR K | May 18, 2025 7:37 PM

– खाद्य आपूर्ति विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश कटिहार सरकारी राशन के योग्य लाभार्थी अब घर बैठे आसानी से राशन कार्ड बना सकते हैं. राज्य सरकार ने इसकी प्रक्रिया बेहद आसान कर दी है. लोगों को राशन कार्ड बनाने के लिए अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. सरकार ने नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बना दिया है. इसके आवेदन के लिए पात्र लाभुकों को विभागीय वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद वहां न्यू यूजर साइन अप फॉर मेरी पहचान पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहां परिवार के किसी सदस्य के नाम से फॉर्म भरने के बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के जरिये रजिस्ट्रेशन पूरा होगा. इसके बाद नयी आइडी और पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन पत्र भरा जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया में परिवार के सदस्यों की जानकारी दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, परिवार का फोटो, आवेदक के हस्ताक्षर का फोटो, तथा यदि शर्ते लागू हो तो विकलांगता, आय या जाति प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित फोटोकॉपी अपलोड करनी होगी. आवेदन जमा करने के बाद रेफरेंस नंबर मोबाइल पर एसएमएस मिलेगा. जिससे आवेदन की स्थिति ट्रैक हो सकेगी. माना जा रहा है कि सरकार की ओर से शुरू की गयी यह सुविधा आम लोगों के समय और संसाधनों की बचत करेगी, साथ ही राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है