बुआई के लिए कृषि कार्यालय से ले रहे आवश्यक बीज
बुआई के लिए कृषि कार्यालय से ले रहे आवश्यक बीज
कोढ़ा प्रखंड कृषि कार्यालय में किसानों के लिए गेहूं, मसूर व सरसों के बीज का वितरण 10 नवंबर से शुरू हो गया है. कृषि विभाग ने समय पर बीज उपलब्ध कराये जाने से किसानों में रबी सीजन की बुवाई को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. किसानों ने बताया कि मौसम अनुकूल होने के साथ ही रबी फसल की तैयारी तेज हो गई है. कृषि कार्यालय से गुणवत्तापूर्ण बीज प्राप्त कर किसान अब अपने खेतों में गेहूं, सरसों और मसूर की बुवाई शुरू कर चुके हैं. कई किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा सब्सिडी पर बीज उपलब्ध होने से लागत में भी कमी आ रही है. जिससे खेती करना आसान होगा. कृषि कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि इस बार अधिक से अधिक किसानों को रबी फसल के लिए आवश्यक बीज उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में स्टॉक तैयार है. किसानों की मांग के अनुसार लगातार वितरण जारी रहेगा. बीज वितरण को लेकर सुबह से ही कृषि कार्यालय में किसानों की भीड़ देखी जा रही है. जिससे रबी फसल के प्रति किसानों की तैयारी और उत्साह साफ झलक रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
