ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल अज्ञात युवक की इलाज के क्रम में मौत

ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल अज्ञात युवक की इलाज के क्रम में मौत

By RAJKISHOR K | March 25, 2025 7:18 PM

कटिहार रेल पटरी किनारे गंभीर हालत में मिले एक युवक की इलाज के क्रम में मंगलवार को मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह रेल पुलिस को सूचना मिली की मनिया कोठी रेलवे लाइन के किनारे एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने रेल पुलिस को जानकारी दी कि युवक चलती ट्रेन से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. आरपीएफ को सूचना मिलते ही वह फौरन घटनास्थल पर पहुंची. जहां 102 एंबुलेंस को फोन कर बुलाकर घटनास्थल पर से गंभीर अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. ट्रेन से गिरने से युवक को गंभीर चोट आयी थी. उसका एक हाथ टूट गया था. जबकि उसका सर बुरी तरह से फट गया था. इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ विपिन ने घायल का इलाज शुरू किया. हालांकि युवक इतनी बुरी तरह से घायल था कि इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. रेल पुलिस की माने तो युवक लाल टीशर्ट और हाफ पैंट में घायल अवस्था में उन्हें मिला. उसकी जब तलाशी ली गयी तो उसके पॉकेट से कोई भी आईडेंटिटी प्रूफ नहीं मिल पाया. जिससे उसकी पहचान नहीं हो पायी. युवक किस ट्रेन से गिरा और कहां से आ रहा था. कहां जा रहा था. इसके बारे में भी पता नहीं चल पाया है. हालांकि युवक की मौत के बाद उनकी पहचान में पुलिस जुटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है