शराबबंदी के समर्थन में नगर पंचायत एकजुट, कर्मियों ने ली जागरूकता की शपथ
कोढ़ा नगर पंचायत में मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पार्षद धीरज सिंह ने की.
कोढ़ा. कोढ़ा नगर पंचायत में मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पार्षद धीरज सिंह ने की. उन्होंने कर्मियों के साथ मिलकर शराबबंदी व नशा मुक्ति का सामूहिक संकल्प लिया. मुख्य पार्षद धीरज सिंह ने कहा कि शराब और नशा समाज को कमजोर बनाते हैं. परिवारों को तोड़ते हैं. अपराध को बढ़ावा देते हैं. ऐसे में नगर पंचायत के हर पदाधिकारी और कर्मी की जिम्मेदारी है कि वे स्वयं नशे से दूर रहें व लोगों को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत करायें. कार्यक्रम में मौजूद नगर पंचायत कर्मियों ने भी लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने व अपने-अपने वार्डों में जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प दोहराया. मुख्य पार्षद ने बताया कि आने वाले दिनों में नगर पंचायत द्वारा रैली, पोस्टर अभियान व जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
