फलका हाट से बाइक चोरी, अज्ञात पर मामला दर्ज

फलका हाट से बाइक चोरी, अज्ञात पर मामला दर्ज

By RAJKISHOR K | December 29, 2025 6:44 PM

फलका फलका थाना क्षेत्र के फलका हाट से अज्ञात चोर ने एक बाइक चोरी कर ली. पीड़ित बाइक मालिक पारस शर्मा ने इस संबंध में फलका थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वह फलका हाट के पश्चिमी हिस्से में अपनी बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने गया था. सब्जी खरीद कर जब वह वापस लौटा तो देखा कि वहां से उसकी बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चल सका. थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है