शिविर में सौ से अधिक लोगों की मधुमेह जांच की गयी

मधुमेह मानव शरीर में धीमा जहर के रूप में कार्य करता है. धीरे-धीरे यह शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचाता है. लायंस क्लब कटिहार की ओर से चलाये जा रहे मधुमेह जांच व जागरूकता शिविर में अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने ये बातें कहीं.

By RAJKISHOR K | November 18, 2025 7:46 PM

कटिहार. मधुमेह मानव शरीर में धीमा जहर के रूप में कार्य करता है. धीरे-धीरे यह शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचाता है. लायंस क्लब कटिहार की ओर से चलाये जा रहे मधुमेह जांच व जागरूकता शिविर में अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जरूरत है इस बीमारी के प्रति जागरूक रहना. इसी के मद्देनज़र मंगलवार को स्थानीय सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के निकट मधुमेह जांच व जागरूकता शिविर लगाया गया. सचिव लायन सुनील भगत ने कहा कि चीन के बाद भारत में ही दुनिया के सबसे ज्यादा लोग डायबिटीज के शिकार हैं. शिविर का उद्देश्य लोगों को मधुमेह से बचने व उसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है. कमेटी चेयरमैन लायन कुमार रवि ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल के प्रोग्राम वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के तहत यह शिविर आयोजित किया गया. सुबह टहलने वालों के साथ मंदिर दर्शन करने आये लोगों के लिए यह शिविर काफी लाभप्रद साबित हुआ. क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता के हवाले से जानकारी दी गयी कि आज करीब 100 लोगों की जांच की गयी. आगे भी अन्य स्थानों पर ऐसा शिविर लगाकर लोगों की जांच के साथ जागरूकता फैलाई जायेगी. शिविर में सहयोग देते हुए पूर्व अध्यक्ष राखी, राज कुमार अग्रवाल, निरंजन कुमार, दिलीप डोकनिया, लायन अवधेश कुमार, मनोज महासेठ, पंकज साह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है