विधायक का स्वागत, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

विधायक का स्वागत, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

By RAJKISHOR K | November 17, 2025 6:18 PM

कोढ़ा 2025 के विधानसभा चुनाव में दूसरी बार प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद कोढ़ा विधायक कविता पासवान सोमवार को अपने समर्थकों के बीच पहुंची. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कोढ़ा में आयोजित धन्यवाद समारोह में उन्होंने भारी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीणों से रूबरू होते हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. विधायक ने कहा कि यह जीत मेरे लिए जिम्मेदारी और सेवा का अवसर है. कोढ़ा की जनता ने दूसरी बार मुझ पर जो भरोसा जताया है. उसे मैं जीवनभर नहीं भूलूंगी. आने वाले पांच वर्षों में मैं हर कदम पर जनता के हित के लिए खड़ी रहूंगी. विकास कार्यों को प्राथमिकता दूंगी. समारोह में भाजपा महामंत्री रामनाथ पांडे, डोमन चौधरी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा युवा जिला उपाध्यक्ष रवि चौधरी, मनोज ठाकुर, रमन झा, मिथुन, पूर्वे पिंटू चौधरी, पंकज लहरी, दीपक शाह, अर्जुन शाह, महेंद्र प्रसाद साह, शिव शंकर शाह उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है