40 लाख की राशि से तीन योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास
योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास
फोटो 22 प्रतिनिधि, समेली प्रखंड के चकला मौलानगर व खैरा पंचायत में बरारी विधायक विजय सिंह ने तीन योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर कर किया. चकला मौला नगर पंचायत में 11 लाख की लागत से साहित्य रत्न अनूपलाल मंडल की स्मृति में अनूप गेट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. खैरा पंचायत वार्ड संख्या 14 में करीब 15 लाख की लागत से आरसीसी नाला का निर्माण कार्य तथा 15 लाख की लागत से खैराहाट में हवा महल जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर खैरा पंचायत में समारोह का आयोजन किया गया. सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित होकर अतिथियों का संबोधन सुना. मंच संचालन भारतीय किसान संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य किसान विनोद कुमार मंडल ने किया. इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख सह एमएलसी प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, बीपीआरओ हाशिम, मुखिया राजेश कुमार मंडल, राजीव कुमार मंडल, वार्ड सदस्य गोपाल मंडल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार मंडल, समाजसेवी सुनील कुमार शर्मा, भारतेंदु भारती, हरिबोल कुमार, गौरव झा, विनय मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
