बृहत आश्रय गृह में नाबालिग की संदेहास्पद स्थिति में मौत
बृहत आश्रय गृह में नाबालिग की संदेहास्पद स्थिति में मौत
कटिहार वृहद आश्रय गृह में सोमवार को एक नाबालिग लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना को लेकर नगर थाना पुलिस ने शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताते चले की इन दिनों बाल सुधार गृह काफी सुर्खियों में रहा है. इसकी सुरक्षा-व्यवस्था को भेद कर सुधार गृह से लड़का व लड़की फरार होते रहे हैं. इधर यह मामला ठंडा हुआ तो सोमवार को बाल सुधार गृह की एक नाबालिक लड़की की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई. 14 वर्षीय नाबालिक काल्पनिक नाम खुशबू की स्थिति खराब हुई. उसकी गंभीर स्थिति को देख इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस संदर्भ में नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक सुमन सिंह ने बताया कि मृतिका अनाथ थी. तथा 2016 से ही बृहद आश्रय गृह में थी. वह दिव्यांग थी तथा बीमार ग्रस्त थी. सोमवार को उसकी स्थिति बिगड़ी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. इस संदर्भ में नगर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
