प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की बैठक
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की बैठक
कटिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन को लेकर जिले में पूर्व से की जा रही तैयारी की समीक्षा हेतु रविवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बैठक की गई. बैठक में उन्होंने बताया की कटिहार विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले में लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. लोग भारी संख्या में कल प्रधानमंत्री को सुनने पूर्णिया पहुंचेंगे. बैठक में उपस्थित प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा ने तैयारी से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर कटिहार विधानसभा क्षेत्र की तैयारी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए तैयारी में जुटे कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री आज कटिहार को देंगे कई योजनाओं की सौगात कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटिहार नगर में केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा अटल मिशन फॉर रिजूविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोरमेशन अंतर्गत जलापूर्ति योजना एवं भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नमामि गंगा योजना अंतर्गत कटिहार शहर में आईएण्डडी एसटीपी योजना की घोषणा के आलोक में कल पूर्णिया में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मंच से दोनों योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 150 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से कटिहार नगर के 42 वार्डों में नए बसावटों एवं छूटे हुए घरों तक शुद्ध जलापूर्ति की जायेगी. इस योजना के अंतर्गत 205 किलोमीटर की जलापूर्ति पाइपलाइन, 05 ओवर हेड टैंक का निर्माण एवं 34 हजार 166 घरों में हाउस सर्विस कनेक्शन का कार्य कराया जायेगा. इस कार्य के पूर्ण होने से शहर वासियों को आयरन मुक्त जल की आपूर्ति की जा सकेगी. जिससे शहर वासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसी तरह जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नमामि गंगे योजना अंतर्गत कटिहार शहर में आई एण्ड डी एसटीपी योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि- 364.34 करोड़ है, जो दिनांक 10/ 01/2025 को प्राप्त हुई है. इस योजना अंतर्गत कुल दो एसटीपी का निर्माण किया जाना है. जिसकी क्षमता 30 एमएलडी एवं 20 एमएलडी है. 30 एमएलडी की क्षमता वाला एसटीपी का निर्माण रोजितपुर में एवं 20 एमएलडी क्षमता वाला एसटीपी का निर्माण कार्य कारी कोशी नदी के किनारे शवदाह गृह के पास होना है. रोजितपुर में बनने वाले एसटीपी में लाल कोठी, छीटाबाड़ी, केवी झा, दुर्गास्थान, रामपाड़ा, प्रभात नगर के आसपास के क्षेत्र का सीवेज लिया जा सकेगा. एवं उसको Treat कर बचे पानी को नहर में छोड़ा जाएगा जिससे किसानों को लाभ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
