बाढ़ की वजह से कई सड़कें हुई जर्जर, आवागमन प्रभवित

बाढ़ की वजह से कई सड़कें हुई जर्जर, आवागमन प्रभवित

By RAJKISHOR K | August 27, 2025 8:11 PM

अमदाबाद प्रखंड में बाढ़ के पानी उतरने के बाद कई सड़के जर्जर हो गई है. प्रखंड मुख्यालय से हरदेव टोला गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया था. बाढ़ के पानी के तेज धार के बहाव के कारण सड़के कई स्थान पर जर्जर हो गई है. तिलोकी डारा गांव के पास सड़क काफी खराब हो गया है. जलेबी टोला गांव से मेघु टोला गांव की ओर जाने वाली सड़क में जलेबी टोला गांव के पास बाढ़ के पानी के तेज धार में सड़क कट गया है. जहां डायवर्सन हो गया है. बाढ़ के पानी धीरे-धीरे हटने लगा है. चारों तरफ बढ़ के पानी फैले रहने के कारण और बाढ़ आने के कारण खरपतवार की सड़न से दुर्गंध हो रहा है. जिस वजह से लोग कई तरह की संक्रमित रोग से ग्रसित हो रहे हैं. प्रखंड की विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के पानी हटने से सभी सड़के एवं खेत खलिहान में गंदगी की अंबार लग गई है. स्थानीय प्रशासन की ओर से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. जिस वजह से लोग संक्रमित रोग से ग्रसित हो रहे हैं. वर्तमान समय में सर्दी खांसी बुखार डायरिया जैसी संक्रामक रोग से बच्चे बूढ़े जवान सभी ग्रसित हो रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड में पिछले एक माह से बाढ़ का प्रकोप में था. जिससे लोगों में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई थी. स्थानीय लोगों ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है