जदयू महादलित प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बने मनोज ऋषि
जदयू महादलित प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बने मनोज ऋषि
फलका जदयू ने मनोज ऋषि को महादलित प्रकोष्ठ का बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. कटिहार जिला सहित कोढ़ा विधान सभा के फलका प्रखंड में जश्न का माहौल है. स्थानीय कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. मनोज ऋषि की नियुक्ति को लेकर फलका क्षेत्र के महादलित समाज व जदयू कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है. मनोज ऋषि लंबे समय से सामाजिक न्याय और महादलित अधिकारों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. उनकी ज़मीनी पकड़ और संघर्षशील छवि को देखते हुए पार्टी ने यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है. फलका प्रखंड के कई गांवों में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़े. स्थानीय जदयू नेता एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि यह नियुक्ति महादलित समाज को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मनोज ऋषि के नेतृत्व में महादलित प्रकोष्ठ और अधिक सक्रिय और प्रभावशाली भूमिका निभायेंगे. फलका के वरिष्ठ जदयू नेता नंद शरण चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकान्द पटेल, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, जदयू नेता शमशेर आलम, एबाद आलम ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
