मनिहारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के सरकारी आवास पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने की छापेमारी
मनिहारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के सरकारी आवास पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने की छापेमारी
– आय से अधिक मामले में की गयी छापेमारी, छापेमारी में मिली नगद राशि कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल में पदस्थापित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के सरकारी आवास पर गुरुवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने छापेमारी की. यह छापेमारी उनके पटना, प्रयागराज आवास के साथ कटिहार के ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर भी की गयी. विजिलेंस टीम सुबह 10 बजे से छापेमारी शुरू की. सरकारी आवास का मुख्य गेट का ताला बंद रहने पर चाबी बनाने वाले को बुलाया गया. इसके बाद आवास के मुख्य गेट को खुलवाया. विजिलेंस टीम ने उसके बाद सरकारी आवास में छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद की. छापेमारी में कैश भी बरामद हुआ है. टीम के द्वारा चार घंटे से अधिक समय तक पूरे आवास की छापेमारी की गयी. आवास में बंद पड़े कई गेट और लॉकर को भी चाबी मास्टर से खुलवाया गया. लगभग चार घंटे से अधिक देर तक चली छापेमारी में विजिलेंस टीम को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं. हालाकि विजिलेंस टीम ने कोई स्पष्ट आधिकारिक तोर पर बयान नहीं दिया. लेकिन स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी अशोक झा ने यह जरूर बताया कि इस छापेमारी में कुछ कैश बरामद हुए हैं. हालांकि कितना कैश बरामद हुआ है. इसको लेकर उन्होंने कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की. डीएसपी अशोक झा ने बताया कि श्वेता मिश्रा के खिलाफ विजिलेंस यूनिट में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत दर्ज की गई थी. न्यायलय के निर्देश पर तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जिसमे पटना और यूपी के प्रयागराज स्थित आवास भी शामिल हैं. फिलहाल दो अन्य ठिकानों पर छापेमारी अभी भी जारी है. ऐसे में नकदी की सही मात्रा की जानकारी सभी ठिकानों पर कार्रवाई पूरी होने के बाद ही दी जायेगी. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने कार्रवाई के दौरान तमाम दस्तावेजों की भी जांच की है. कई दस्तावेज भी अपने साथ ले गयी. टीम के मुताबिक सभी जगह छापेमारी पूरी होने के बाद और भी खुलासे होने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
