नहाने के दौरान युवक डूबा, खोज जारी

मनिहारी थाना के नारायणपुर कुंडी धार में नहाने के क्रम में एक युवक डूब गया. वह लापता है, जिसकी खोजबीन जारी है.

By RAJKISHOR K | August 12, 2025 7:35 PM

एसडीआरएफ टीम के देरी से पहुंचने पर आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

मनिहारी. मनिहारी थाना के नारायणपुर कुंडी धार में नहाने के क्रम में एक युवक डूब गया. वह लापता है, जिसकी खोजबीन जारी है. भागलपुर जिले के नाथनगर निवासी राजा ठाकुर (30 वर्ष), पिता सोधीद ठाकुर, लापता हो गया. राजा ठाकुर तीन अन्य लोगों के साथ धार में नहा रहा था. तभी पानी ो तेज बहाव में जाने के कारण वह गहरे पानी में चले गये. इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका है. राजा ठाकुर की शादी नारायणपुर वार्ड संख्या 12 निवासी सदानंद ठाकुर की पुत्री अर्चना देवी से हुई थी. उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी है. घटना के बाद एसडीआरएफ टीम के देर से पहुंचने पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण कुछ घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. मनिहारी पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाया. जिला पार्षद सुमती देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुभाष मंडल पहुंचे. मुखिया प्रतिनिधि सुभाष मंडल ने बताया कि पानी में डूबे लापता को खोजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है