बिहार का मखाना भी हो जीएसटी फ्री, डॉ महतो

बिहार का मखाना भी हो जीएसटी फ्री, डॉ महतो

By RAJKISHOR K | September 8, 2025 7:36 PM

कटिहार मखाना व्यवसाय ही एक मात्र ऐसा व्यवसाय है जो पूरी दुनिया में बिहार की शान और पहचान है. आज बिहार की मखाना का पूरी दुनिया में बोलबाला है. दुनिया बिहार के मखाने को सुपर फूड के रूप में स्वीकार करने लगी है. कटिहार, पूर्णिया और दरभंगा सहित बिहार के चंद जिलों में बड़े पैमाने पर मखाना की खेती होती है. इस व्यवसाय से जुड़े यहां हजारों किसान है. अगर फोड़ी और तोली करने वाले के साथ-साथ मखाना व्यवसाय से जुड़े लोगों को जोड़ दिया जाय तो मखाना पर निर्भर रहने वाले लोगों की संख्या लाखों में हो जाती है. उक्त बाते पूर्व मंत्री सह राजद नेता डॉ राम प्रकाश महतो ने कही. कहा की इसी मखाना व्यवसाय को लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिन बाद यानी 10 सितंबर को कटिहार आने वाली हैो. कटिहार आकर वे बरारी, कटिहार और हसनगंज के कुछ मखाना व्यवसायीयों से मिलेंगी. पहला कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे छीटाबाड़ी की राजदरबार रिजॉर्ट में होगा. 35 मिनट तक अधिकारियों एवं मखाना व्यवसाईयों के साथ चर्चा करेंगी. हसनगंज की कालसर पंचायत और बरारी भी जाने की संभावना है. मखाना को लेकर वित्त मंत्री के कटिहार आगमन पर अब यह मांग उठने लगी है कि जिस तरह मोदी सरकार ने अपने नए जीएसटी रिफॉर्म में गुजरात के खाखरा को जीएसटी फ्री कर दिया है. उसी तरह बिहार के इस मखाने को भी जीएसटी फ्री किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है