महिला संवाद: समुदाय व समाज के विकास को ले संकल्पित दिख रही महिलाएं
महिला संवाद: समुदाय व समाज के विकास को ले संकल्पित दिख रही महिलाएं
– अबतक 40000 से अधिक महिलाओं की भागीदारी कटिहार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जीविका के महिला ग्राम संगठनों में संचालित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं अपने बदलाव की आवाज को बुलंद कर रही है. महिलाएं अब अपने अपने परिवार के विकास से ऊपर उठकर समुदाय और समाज के विकास के लिए संकल्पित दिख रही है. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों कार्य किये गये है. यही कारण है कि पहले घर की चहारदीवारी में कैद रहने वाली महिलाएं अब बेड़ियां तोड़कर सफलता के आकाश में उड़ान भर रही ह. जिल में बुधवार को विभिन्न प्रखंडों के 36 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जीविका दीदियों के अलावा गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में हिस्सा ले रही है. महिला संवाद में शामिल महिलाओं ने राज्य सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में आये व्यापक बदलावों को रेखांकित किया. इस दौरान महिलाओं बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर वे खुद एवं अपने परिवार को किस प्रकार सशक्त और मजबूत बना रही है. डंडखोरा प्रखंड की बेबी देवी, सोना जीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्य है और आनंद ग्राम संगठन की कोषाध्यक्ष है. उनके ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन किया गया है. जिसमें उनके गांव की सभी दीदी उपस्थित हुई है. उनके आनंद ग्राम संगठन में कुल 19 समूह है. जिनमें से 12 समूह बौरा गांव के है. बाकी समूह के बारे में वह बताती है कि वह बगल के गांव झुनकी पसंट के है. अपने बारे में बताते हुए वह कहती है कि जीविका से जोड़कर उनको काफी लाभ हुआ है. वह 2017 से जीविका समूह से जुड़ी हुई है और सबसे पहले उन्होंने 30000 ऋण की राशि ली थी. जिसे उन्होंने चुका दिया. उसके बाद उन्होंने 60000 का ऋण लिया. उसे भी उन्होंने चुका दिया और आज की तिथि में उन्होंने जो 85000 ऋण लिया है. इन पैसे से इन्होनें दूध का कारोबार शुरू की है. उनके चार भैस है. उनके दूध की कारोबार में काफी उन्नति हुई है और इसका फायदा उनके परिवार को मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
